पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
गड़वार(बलिया) : पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा द्वारा प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान व मतगणना को थाना क्षेत्र के गांवों में सकुशल सम्पन्न कराए जाने व इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु किये गए सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक की भूरी भूरी प्रसंशा व्यक्त करते हए यह विश्वास जताया गया है कि भविष्य में भी इसी प्रकार ये अपने पदीय कर्त्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने इसका श्रेय थाना क्षेत्र के लोगों को देते कहा कि वो जनता के आभारी हैं जिन्होंने चुनाव व मतगणना के दौरान पुलिस का सहयोग किया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments