Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अंग्रेजी शराब से लदी पिकप पलटी खाई में और फिर...

 


मनियर, बलिया । क्षेत्र के गंगापुर के पोखरे के पास मनियर बाँसडीह मार्ग पर सोमवार की श अंग्रेजी शराब लदी पिकअप मनियर बस स्टैंड सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान के पास खाई में पलट गई चालक बाल बाल बचा । घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई ।शराब दुकान के कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।मौके पर पहुंची पुलिस भीड़ को तितर-बितर किया तथा शराब को उतरवाकर गोदाम में रखवाया और पिकअप को जेसीबी मशीन मंगाकर  खाई से बाहर निकलवाया गया  ।बताया जाता है कि अग्रेजी शराब लदी पिकप मनियर के लिए  आ रही थी दुकान के पास ज्यो ही पहुंची की अनियंत्रित्र होकर खायी मे पलट गयी ।इसी बीच भीड़ इक्कठा हो गयी मौके पर पहुची पुलिस ने भीड़ को तितर बितर किया । शराब दुकान के कर्मचारियों ने बताया कि करीब चालीस हजार रुपए का शराब नुकसान हुआ है। बताते चलें कि करीब चार-पांच माह पूर्व नगर पंचायत मनियर द्वारा नाला बनवाए जाने के नाम पर सड़क के किनारे खाई खुदवाकर छोड़ दी गई हैं जिसमें शराब लदी पिकअप पलट गई। संजोग अच्छा रहा कि ड्राइवर बाल-बाल बच गया।


@ राम मिलन तिवारी

No comments