मेरी जीत गरीबों, मजदूरों और असहायों की जीत है: असगर अली
सन्तोष शर्मा
सिकन्दरपुर, बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की गणना सोमवार तक चलती रही जो पूरी तरह से दोपहर के बाद संपन्न हुई। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य के लिए वार्ड नंबर 16 जो हाई प्रोफाइल वार्ड में गिनती हो रहा था। कारण कि उसमें नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के पुत्र रंजीत चौधरी समाजवादी पार्टी से समर्पित उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ रहे थे। वहीं समाजवादी पार्टी से बगावत कर कृष्ण कुमार यादव ऊर्फ बुड्ढा यादव भी ताल ठोक दिए थे। मतगणना के बाद रिजल्ट आने पर बहुजन समाज पार्टी समर्थित प्रत्याशी असगर अली उर्फ गुड्डू मलिक ने सबसे अधिक 5037 वोट पाकर जीत हासिल की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी जीत आम जनमानस व गरीब की जीत है। कहा कि बहुजन समाज पार्टी में विश्वास दिलाने वालों की जीत है। कहा कि उनका पूरा जीवन लोगों की सेवा और समर्पण में व्यतीत हुआ है व निश्चित रूप से लोगों की सेवा करते रहेंगे।
No comments