जुलूस निकालने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया : सोमवार को थानाध्यक्ष बांसडीह रोड राम सजन नागर मय फोर्स द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने हेतु क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा था । इसी दौरान ग्राम सेमरी में पप्पू यादव पुत्र परमेश्वर यादव निवासी सेमरी थाना बांसडीह बलिया अपने समर्थक 2. बब्लू यादव 3. संग्राम यादव 4. छविराम 5. रोहित यादव 6. उमेश यादव 7. छोटू यादव 8. अजय यादव 9. शेरू यादव 10. मनीष 11. कीर्तिनाथ 12. आदित्यनाथ 13. गणपति नाथ 14. अमित व 20.25 व्यक्ति अज्ञात के साथ मिलकर बैण्ड बाजा बजाते हुए पटाखा एवं गोला दागते हुए शोर गुल व नारे बाजी करते हुए जा रहे है । कोई भी व्यक्ति मास्क धारण नही किया था । सामाजिक दूरी का पालन भी नही कर रहे थे। उक्त व्यक्तियों द्वारा धारा 144 का उल्लंघन किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना बांसडीह रोड पर मु0अ0सं0-65/21 धारा 188/269/270/271/271F भादवि 03 महामारी अधिनियम व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम पंजीकृत करते हुए नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही पूर्ण की गयी ।
No comments