Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रिहायशी झोपड़ी के ढहने से एक महिला सहित दो बकरियों की हुई मौत,एक अन्य महिला गंभीर रूप से हुई घायल

 


गड़वार(बलिया): इलाके के महाकरपुर गांव की हरिजन बस्ती में सोमवार को भोर में आए तेज आंधी में एक रिहायशी झोपड़ी गिर जाने से उसके मलबे में दबकर दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं जिसमें एक महिला की मौत हो गई वहीं दो बकरियां भी दबकर मर गईं। बस्ती में एक रिहायशी झोपड़ी में सुरसतिया देवी(78)वर्ष पत्नी श्री किसुन राम व उनकी बहू करमौती देवी(32)वर्ष  रात में सोयी हुई थीं।झोपड़ी में पांच बकरियां भी बंधी हुई थी।अचानक सोमवार को भोर में तेज आंधी से झोपड़ी दीवाल सहित भरभराकर कर गिर गई।जिससे उसके मलबे में सोयी हुई औरते और बकरियां दब गई।इनके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण  जुट गए और किसी तरफ से मलबा हटाकर दोनों औरतो को बाहर निकाला।इस घटना में सुरसतिया देवी का दोनों पैर टूट गया और उनकी बहू करमौती भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।सुरसतिया देवी के दोनों टूटे हुए पैर का ऑपरेशन करने बाद जिला अस्पताल से घर भेज दिया गया जहां से वापस आते समय रास्ते में ही इनकी मौत हो गई।वहीं दो बकरियां भी दबकर मर गयीं।एक घायल महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।वहीं सोमवार को हल्का लेखपाल शिवशंकर राम ने मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन से लाभ दिलवाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments