Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय शांति समिति की की वर्चुवल बैठक



रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया: जिलाधिकारी अदिति सिंह ने ईद त्यौहार के दृष्टिगत जिला स्तरीय शांति समिति की वर्चुवल बैठक की। इसमें सभी शामिल सदस्यों ने त्योहार में कोई असुविधा न हो, इनको लेकर अपने विचार व्यक्त किए। खासकर सभी ने कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखने पर बल दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एसडीएम-सीओ अपने क्षेत्र में पीस कमेटी की बैठक कर लें। ईओ के जरिए यह सुनिश्चित कराएं कि मस्जिदों के आसपास बेहतर साफ सफाई हो जाए। क्षेत्र से अगर कोई शिकायत जाए तो उसका गंभीरता से निस्तारण कराएं। पेयजल की व्यवस्था व बिजली के ढीले ढाले तार ठीक हो जाएं। उन्होंने विशेष जोर देते हुए कहा कि घरों में ही नमाज अदा करें। मस्जिद में भीड़ नहीं लगाएं। एसडीएम-सीओ व सभी एसओ यह सुनिश्चित कराएंगे। यह भी कहा कि अगर कहीं सूअरबाड़ा हो तो वहां या देख लिया जाए कि अच्छे से जाली आदि लगी हो। आसपास किसी प्रकार की कोई गंदगी नहीं होनी चाहिए।

एसपी डॉ विपिन ताडा ने कहा कि पिछले वर्ष भी लॉकडाउन के बीच ईद का त्यौहार मना था, उसी हिसाब से व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। कहीं भी भीड़ न हो, इसके लिए सभी एसओ अपने क्षेत्र के मौलाना/धर्मगुरुओं से बात कर लें, उनसे अपील करें। अगर कहीं भीड़ इकट्ठा हुई तो पुलिस जरूर कार्रवाई करेगी।

बैठक में सीए बलजीत सिंह ने कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखने की बात करते हुए यह भरोसा दिलाया कि महामारी से जंग में जरूरत पड़ने पर बलिया का सिख समाज हमेशा ततपर रहेगा। बैठक में साहित्यकार शिवकुमार कौशिकेय, इफ्तेखार खां, भानु प्रकाश सिंह बबलू, अनुज सरावगी समेत अन्य सदस्यों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।



बन्दी का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों को एसपी की चेतावनी

बन्दी के बीच चोरी-छिपे दुकानों के खुलने को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने चेतावनी दी है कि बन्दी का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई होगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि त्योहार आदि में अगर बहुत जरूरी हो तो फोन से आर्डर लेकर होम डिलीवरी कर दें। लेकिन दुकान पर खरीद-विक्री की तो खैर नहीं होगी।
वर्चुवल बैठक में अफसर आलम, कृष्णकांत पांडेय, असगर अली, मिर्जा मिर्जन, भोला खां जुड़े थे।

No comments