Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

असलहा व कारतूसों के साथ दो गिरफ्तार


रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक, बलिया व क्षेत्राधिकारी सर्किल सदर, बलिया के नेतृत्व में दिनांक 01.05.2021 को मु0अ0सं0 52/2021 धारा 147,148,307,323,379,427 भा0द0वि0  थाना नरही जनपद व मु0अ0सं0 90/2021 धारा 147,148,149,307,323,504,506  भा0द0वि0 थाना नरही जनपद बलिया में वांछित की गिरफ्तारी हेतु SI मदन पटेल मय हमराह कर्मचारीगण का0 चन्दन यादव, का0 राजीव यादव, का0 राहुल प्रसाद के साथ क्षेत्र में मौजूद थे । सूचना पर भरौली चौराहे से बक्सर की तरफ के पास 15 से 20 कदम दूरी पर रात्रि में समय करीब 20.20 बजे अभियुक्तगण 1. रणविजय सिंह उर्फ गोलू सिंह S/0 दिग्विजय सिंह, 2. राघवेन्द्र सिंह उर्फ सतीश सिंह S/0 रामजी सिंह निवासीगण ग्राम पिपराकला थाना नरही जनपद बलिया के कब्जे से क्रमशः एक अदद रिवाल्वर 32 बोर व 05 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व एक अदद देशी तमन्चा 12 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर पकड़े गये अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना नरही जनपद बलिया पर मु0अ0सं0 92/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 93/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है तथा अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया जा रहा है । 

 


No comments