समयावधि के बाद भी दुकान खोलने वालों पर पुलिस सख्त
रेवती (बलिया ) समयावधि के बाद भी दुकाने खुली रखने वालों पर एस एच ओ यादवेन्द्र पांडेय के निर्देश पर सोमवार को पुलिस काफी सख्त रही । 12 बजे पुलिस के बाजार में आते ही हड़कम्प मच गया । पुलिस के आने की भनक लगते ही धड़ाधड दुकानों के शटर गिरने लगे । बाजार व अगल बगल की गलियों में दुकान के आस पास बैठे दुकानदारों को सख्त हिदायत देकर पुलिस द्वारा भगा दिया गया। पुलिस की सख्ती देख ग्राहक भी इधर उधर रास्ता नाप लिए ।
------
पुनीत केशरी
Post Comment
No comments