Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के इस थाना के दो एसआई सहित छः पुलिस कर्मी हुए लाईन हाजिर

  


रेवती (बलिया ) पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन टाडा ने जनहित व प्रशासनिक कार्यवाही के तहत तत्कालिक प्रभाव से रेवती थाना के दो एस आई अखिलेश नारायण सिंह (गोपालनगर ) , अजय कुमार यादव , पुलिस कांस्टेबल जयहिन्द , सर्वेश यादव , प्रखर यादव व शैलेष कुमार को लाईन हाजिर कर दिया है। 

इसके पूर्व बीते माह के अंतिम सप्ताह में हेड कांस्टेबल शहाबुद्दीन  सहित कांस्टेबल जे पी कन्नौजिया , अरूण यादव तीन लोग सस्पेंड कर दिये गये थे। कोरोना महामारी में इतने बड़े पैमाने पर हुई कार्यवाही के चलते पुलिस कर्मियों में हडकंप मच गया है । 

बताते चले कि बीते 27 अप्रैल को कस्बे के सोनू पांडेय ने फेसबुक के माध्यम से वीडीओ वायरल कर थाना के सिपाही जे पी कन्नौजिया पर बाईक चोरों के साथ संलिप्तता का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक के मोबाइल पर वाट्सऐप कर इसका साक्ष्य देने की बात की थी । पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सी ओ बैरिया को इस की जांच हेतू निर्देशित किया था। बाद पुलिस अधीक्षक रेवती थाना पर पहुंचे तथा  स्वयं मामले के संबंध में पूछताछ के बाद तीन लोगो को सस्पेंड कर दिया ।

------

पुनीत केशरी

No comments