इस विधायक की मां को दो वार्डो से चुनाव हारी, ब्लॉक प्रमुख बनने का सपना धराशाई
बेल्थरारोड, बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में क्षेत्रीय विधायक को उस समय झटका लगा जब क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु दो बीडीसी वार्ड से लड़ी उनकी मां को पराजय का मुंह देखना पड़ा। मां को ब्लॉक प्रमुख बनाने का सपना संजोए विधायक ने उनका नगरा ब्लॉक के दो बीडीसी वार्डो से नामांकन कराया था।
नगरा ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इस सीट से बेल्थरारोड विधायक धनंजय कन्नौजिया अपनी मां सूर्य कुमारी को ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित कराने की मंशा पाल रखे थे। इसी क्रम में नगरा ब्लाक के दो बीडीसी वार्ड जमुआंव खामपुर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 19 तथा खारी ग्राम पंचायत से बीडीसी के लिए नामांकन किया था। जमुआव ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 19 से मतिसरी देवी ने 349 वोट पाकर सूर्य कुमारी को 180 वोटों से हराकर अपनी शानदार जीत दर्ज किया है। सात उम्मीदवारों में विधायक की मां सूर्य कुमारी 73 मत पाकर छठवें स्थान पर रही। खारी ग्राम पंचायत के बीडीसी वार्ड से भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। यहां बीडीसी की सीट पर दिनेश पासवान निर्वाचित हुए हैं। विधायक की मां की करारी हार को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। विधायक के विरोधी भी मुखर हो गये हैं।
संतोष द्विवेदी
No comments