नव निर्वाचित प्रधान द्वारा गांव में सेनिटराईजिंग व साफ सफाई का अभियान शुरू
रेवती (बलिया ) विकास खंड रेवती के खानपुर ग्राम पंचायत की निर्वाचित प्रधान भारती पाठक ने शपथ ग्रहण से पूर्व पूरे ग्राम पंचायत में सेन्टराईजिंग के साथ साथ साफ सफाई का अभियान शुरू दिया है। गुरूवार को दिन में उनके नेतृत्व में मनोज पाठक की देखरेख में सुबह से दोपहर तक अभियान चलाया गया। प्रधान श्रीमती पाठक ने बताया कि जिन परिवार में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये गये है वहां सेन्टराईजिंग का कार्य पूरे प्राथमिकता के साथ की जा रही है। पूरे गांव के लोगो को मास्क का प्रयोग के साद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है। शपथ के बाद ग्राम सभा का प्लानिंग व आम सहमति से विकास कार्य किया जायेगा।
पुनीत केशरी
No comments