ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत
सहतवार (बलिया) । मंगलवार की रात्रि में क्षेत्र के त्रिकालपुर गाँव के सामने रेलवे ट्रैक पर एक 50 वर्षिय अधेड़ का शव पाया गया। जिसकी पहिचान अवधबिहारी मिश्र गायघाट थाना हल्दी के रुप में हुयी है।अधेड़ केवल नेवी ब्लू का कछा पहना हुआ था। उसके सिर पर गम्भीर चोटे लगी है।सुचना पर पहुँची सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात्रि में ही पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।लोगो का कहना है कि अधेड़ रात्रि में किसी ट्रेन से कटा होगा। लेकिन केवल चढ्ढी पहनकर अधेड़ सहतवार रेलवे ट्रैक पर यहां कैसे आया। इसको लेकर लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे है।
रिपोर्ट- जेपी सिंह
No comments