सकुशल व निर्विवाद चुनाव संपन्न कराने पर पुलिस अधीक्षक ने मनियर थानाध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
मनियर, बलिया । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे अपने पदीय कर्तव्यो को निर्वहन करते हुए सकुशल व निर्विवाद चुनाव सम्पन्न कराने पर पुलिस अधिक्षक ने मनियर थानाध्यक्ष शैलेस सिह को प्रस्सती पत्र देकर सम्मानित किया जिसकी चहुओर प्रसंसा कि जा रही है । पुलिस अधीक्षक बलिया विपिन ताडा ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के मतदान /मतगणना को सकुशल संपन्न कराए जाने एवं थाना क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के कारण उनकी भूरि- भूरि प्रशंसा की है।
पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र के माध्यम से दर्शाया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आप द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन कर मतदान/ मतगणना को शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न कराया गया जिसकी भूरि भूरि प्रशंसा की जाती है ।मुझे पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में इसी प्रकार अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे। थानाध्यक्ष मनियर शैलेश सिंह ने इस प्रशस्ति पत्र का श्रेय मनियर थाना क्षेत्र के अपने पूरे स्टाफ को दिया है जिनकी कर्तव्य निष्ठा के कारण यह प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है।
राममिलन तिवारी
No comments