जितेंद्र के माथे सजा बहेरी का ताज, कम उम्र में बने प्रधान
सन्तोष शर्मा
सिकंदरपुर, बलिया । पंदह ब्लॉक अंतर्गत आने वाले बहेरी गांव में मात्र 27 वर्ष की उम्र में प्रधानी तक का सफर तय करने वाले जितेंद्र यादव ब्लॉक के एक ऐसे प्रधान बने हैं जिन्होंने एलएलबी की शिक्षा ग्रहण किया है । उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी राणा प्रताप को 33 मतों से हराकर प्रधानी प्राप्त किया है । जितेंद्र यादव 2015 में दादर डिग्री कॉलेज में महामंत्री का चुनाव लड़े थे और विजेता रहे । तभी से उनके मन में अपने गांव के विकास के प्रति एक अलग भावना जागृत हुई थी । बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि गांव का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलकूद के मैदान के साथ ही गांव की गलियों की सड़कों को स्वच्छ, साफ सुथरा और अच्छा बनाना उनकी प्राथमिकता है। कहा कि वह चाहते हैं कि पंदह ब्लॉक में उनका गांव सबसे अच्छा गांव सिद्ध हो । इसके लिए वह निरंतर अपने ग्राम वासियों की सेवा करते रहेंगे।
No comments