कुत्ते के शौच को लेकर दो पट्टीदारों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, दो युवती सहित एक वृद्ध घायल
रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के चनाडीह गांव में दो पट्टीदारों के बीच गुरुवार को कुते के शौच को लेकर जमकर मारपीट हुई। जिसमें दो युवती सहित एक वृद्ध बुरी तरह घायल हो गए। घायलावस्था में परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी पर लाए।जहां उनका इलाज चल रहा है। बताते चलेकि चनाडीह निवासी देवेन्द्र गोड़ एवं गुलाब गोड़ आपस में पट्टीदार है। गुरुवार की दोपहर देवेन्द्र गोड़ का पालतु कुत्ता गुलाब के दरवाजे पर शौच कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते जमकर लाठी डंडे एवं ईंट पत्थर चलने लगे। इस घटना में देवेन्द्र गोंड (59), सोनी (20) एवं अन्नू (15) बुरी तरह घायल हो गए।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments