चोरी की बाईक सहित एक शातिर चोर गिरफ्तार
रेवती (बलिया ) पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा के निर्देशन में तथा सी ओ बैरिया राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहें अभियान के तहत स्थानीय ने एक चोरी की बाईक सहित शातिर चोर को गिरफ्तार करने में प्राप्त की है।
एस एच ओ यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि थाना के उप निरीक्षक अजय कुमार यादव हमराह कांस्टेबल राज कुमार यादव , जय हिंद कुमार के साथ मंगलवार की सुबह क्षेत्र भ्रमण व वाहन चेकिंग पर निकले थे । इस दौरान रेवती छेड़ी मार्ग पर एक युवक को बाईक से आता देख उसको रोक कर वाहन के सम्बन्ध में पूछताछ की गई । पूछताछ में उसने अपना अपना नाम शाहिद हुसैन उर्फ कमांडो निवासी कस्बा रेवती बताया । उसने यह भी स्वीकार किया कि यह बाईक चोरी की है । जिसका नं प्लेट बदल कर चलाता हू। इसका वास्तविक नं मुझे नही पता। अभियुक्त द्वारा बाईक पर UP 60 - 61 W - O835 का फर्जी नं प्लेट लगाया गया था। जिसके चेचिंस नं को पुलिस द्वारा चेक किया गया तो वास्तविक नं BR - 29 Q - O 506 स्पलेन्डर प्रो ० अवधेश तिवारी पपौर टोल छत्तर हाटा पोस्ट पपरौल , थाना पचरूखी जनपद सीवान (बिहार ) के नाम से रजिस्टर्ड पाया गया । पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया गया ।
-------
पुनीत केशरी
No comments