Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सहकारी बैंक खोलवाने के लिए ग्राम प्रधान ने चेयरमैन को दिया पत्रक



हल्दी, बलिया । जिला सहकारी बैंक की स्थानीय शाखा पिछले माह से बंद पड़ा है,जिसको खुलवाने के लिए हल्दी गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती लालमुनी देवी ने चेयरमैन/अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बलिया को पत्रक दिया है।

जिला सहकारी बैंक की हल्दी शाखा बंद होने से यहां के सैकड़ों किसान व अन्य खाताधारक काफी परेशान हैं।क्योंकि इस समय सब्जी की खेती अपने परवान पर है तो वहीं शादी विवाह का समय होने के कारण सबको पैसे की जरुरत है।ग्राम प्रधान ने इसकी प्रतिलिपि सांसद बीरेन्द्र सिंह, मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को दी है। ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान लालमुनी देवी ने शपथ ग्रहण पहले ही अपनी मानसिकता जाहिर की है, जो सराहनीय है।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments