जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी को काबीज करने के लिेए ख्वाब देखने वाले नही जीत पाए जिप सदस्य का चुनाव
मनियर, बलिया। जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी को काबीज करने के लिेए ख्वाब देख रहे नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी की नही बची प्रतीष्ठा वार्ड नम्बर 16 से अपने पुत्र रंजीत चौधरी को सपा के टिकट पर चुनाव मैदान उतारा लेकिन हार का सामना करना पड़ा अपने पुत्र को जिताने मे नाकाम रहे नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी । बसपा उम्मीदवार असगर उर्फ गुड्डू मलिक को 5037 मत मिला। वह चुनाव जीत गए जबकि निर्दल प्रत्याशी कृष्ण कुमार उर्फ बुढ़ा दूसरे स्थान पर 4161 रहे । रंजीत चौधरी को 3141 मत पाकर तीसरे स्थान पर उन्हें संतोष करना पड़ा।वही वार्ड नंबर 15 से निर्दल प्रत्याशी विजय यादव 4011 मत पाकर जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव जीत गए । भासपा उम्मीदवार सुहेलदेव भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार रोहित राजभर को 3043 मिला वह दूसरे स्थान पर रहे तथा सपा उम्मीदवार निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य जयप्रकाश यादव उर्फ जेपी यादव को 3007 मत पाकर तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा ।वार्ड नंबर 17 से भासपा उम्मीदवार गुंजन राजभर को जीत हासिल हुआ।वह 3366 मत पाए ।वहीं बसपा उम्मीदवार करीम को 2663 मत मिला वह दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर भाजपा उम्मीदवार अशोक यादव को 2384 मत से संतोष करना पड़ा। वह तीसरे स्थान पर रहे। बतादे की विकास खण्ड मनियर मे जिलापंचायत सदस्य के तीन पद है तीनो वार्डो से भाजपा व सपा को हार सामना करना पडा जबकि वार्ड नंबर 15 निर्दल के खाते मे ,वार्ड नंबर 16 बसपा एवं वार्ड नंबर 17 सुहेलदेव भारतीय जनता पार्टी के खाते में जिला पंचायत सदस्य की सीट गई। भाजपा उम्मीदवार अजीत सिंह को वार्ड नंबर 15 से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा वहीं वार्ड नंबर 16 में भाजपा उम्मीदवार विजय बहादुर राजभर को चौथा स्थान एवं वार्ड नंबर 17 में अशोक यादव को तीसरा स्थान मिला।
रिपोर्ट : राममिलन सिंह
No comments