जानें यहाँ चार बजे तक मात्र पाँच प्रधानों का परिणाम घोषित
रेवती (बलिया) एक तो मतगणना दो घंटा विलंब से शुरू हुआ तथा चार बजे तक मात्र पांच प्रधानों का ही परिणाम घोषित किया गया ।
रेवती ब्लाक से पहला चुनाव परिणाम ग्राम पंचायत बुधिरामपुर का आया है । जिसमें धनिल शाह उर्फ घरभरन ने लल्लन गोड़ को 109 मत से हराया । धनिल शाह उर्फ घरभरन को 347 तथा उसके निकटतम प्रत्याशी लल्लन गोड़ को 237 मत प्राप्त हुआ । इसी क्रम मे अतरडरिया ग्राम पंचायत से मनोज कुमार ने पूर्व प्रधान हीरालाल वर्मा को 90 मत से हराया । मनोज कुमार चौहान को 258 तथा हीरालाल को 169 मत मिले । कुशहर में चम्पा देवी पत्नी हृदया वर्मा 284 मत से विजयी हुई । चंपा देवी को 574 तथा
उर्मिला देवी पत्नी रामजतन वर्मा को 290 मत मिले । कंचनपुर से अंजली गुप्ता 43 मत से विजेता घोषित। अंजली गुप्ता पत्नी अजीत गुप्ता को 140 तथा उनके निकटतम प्रत्याशी शारदा देवी पत्नी आलोक पांडेय को 97 मत मिला । मानसिंहछपरा से मुक्तेश्वर राम 76 मत से विजेता घोषित हुए । मुक्तेश्वर राम को 240 तथा निकटतम प्रत्याशी गुड्डू राम को 164 मत मिला । परिणाम घोषित होने के बाद भी घंटो बाद विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया गया ।
एडीएम बलिया व एडीशनल एस पी ने मतगणना स्थल का लिया जायजा -
रेवती एडीएम बलिया रामआश्रय प्रसाद व एडीशनल एस पी संजय कुमार ने गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रेवती में चल रहे रेवती ब्लाक के मतगणना स्थल का जायजा लिया । उन्होंने उपस्थित प्रत्याशियों को मास्क का प्रयोग करने की हिदायत दी । इस दौरान एस एच ओ यादवेन्द्र पांडेय, एस आई परमानंद त्रिपाठी , अजय यादव , वी पी पांडेय आदि रहे ।
-------
पुनीत केशरी
No comments