दुर्जनपुर गोली कांड के मुख्यआरोपी धीरेन्द्र सिंह "डब्लू" की पत्नि रुमा सिंह बोली : जनता के द्वारा दिए गए फैसले का असर न्यायलय को भी समझना होगा कि दुर्जनपुर का कौन हैं असली दुर्जन
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया । बैरिया तहसील क्षेत्र के बैरिया ब्लाक क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना पीजी कॉलेज दुबेछपरा में सोमवार की सुबह संपन्न हो गई। बैरिया ब्लाक के दुर्जनपुर के ग्राम पंचायत के चुनाव को लेकर शासन व प्रशासन काफी चौकन्ना था और इस पंचायत के गिनती पर सबकी नजर थी। एक तरफ पुर्व ग्राम प्रधान कृष्णा यादव की पत्नी थी वहीं दुसरी तरफ दुर्जनपुर गोली कांड के मुख्य अभियुक्त धीरेन्द्र सिंह "डब्लू" की पत्नि रुमा सिंह थी। रूमा सिंह ने 310 वोट से जीतने के बाद जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारी जीत नहीं हैं बल्कि जनता ने अपना मत देकर शासन और प्रशासन द्वारा मेरे पति को साजिश के तहत फंसाया गया उसी के जवाब में जनता ने अपना फैसला सुनाया और जनता के द्वारा दिए गए फैसले का असर न्यायलय को भी समझना होगा कि दुर्जनपुर का असली दुर्जन कौन हैं। जनता के एक एक मतदान मेरे पति को न्याय दिलाने में सहयोग करेगा।इसके लिए अपनी ग्राम पंचायत का आजीवन आभारी रहुंगी और सेवा करुंगी।
No comments