कोरोना का गाइडलाइन न मानने वालों पर कार्यवाई
हल्दी, बलिया । वैश्विक महामारी कोरोना के विनाशकारी रुप को देखते हुए, इलाकाई पुलिस भी गुरुवार को पूरी तरह फार्म में दिखाई दी।हल्दी चट्टी पर जो दुकानें खुली थी उसको बंद कराने के बाद।स्थानीय चट्टी से गुजरने वाली 50 से अधिक दो पहिया व चार पहिया वाहनों का चलान किया गया।
कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में दिनों दिन इजाफा होता जा रहा है, बावजूद लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे हैं।यह देखते हुए गुरुवार को थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने सड़कों पर घूम कर दुकानों को बंद कराया साथ ही कोरोना नियम का पालन करने का निर्देश दिया।इस दौरान सड़कों पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों का खूब चालान किया।इस दौरान उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार पान्डेय सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments