Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सास ने पुत्र बधु को हराया

 


रेवती (बलिया ) रेवती ब्लाक के खानपुर ग्राम पंचायत में चचेरी सास ने अपनी पुत्र बधु को 132 मत से हरा कर प्रधान निर्वाचित हुई । खानपुर की सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित थी। इसमें कुल 4 प्रत्याशी थी। इसमें निर्वाचित प्रधान भारती पाठक पत्नी मनोज पाठक को 339 मत तथा उनके निकटतम प्रत्याशी (पुत्र बधु) अंजली पाठक पत्नी सौरभ पाठक को 207 मत मिले । अंजली पाठक निवर्तमान प्रधान शकुन्तला पाठक की पुत्र बधु है। खानपुर पूर्व मंत्री स्व. बच्चा पाठक का गृह गांव है। यहां   प्रारंभ से ही पाठक परिवार का प्रधान पद पर एकाधिकार रहा है। निर्वाचित प्रधान भारती पाठक पूर्व मंत्री पाठक के छोटे भाई पंचानंद पाठक तथा निवर्तमान प्रधान शकुन्तला पाठक उनके ज्येष्ठ भ्राता सुदामा पाठक की पुत्र बधु है । इस बार पाठक परिवार आमने सामने होने से सबकी निगाहे इस तरफ लगी हुई थी।

-------

पुनीत केशरी

No comments