Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोविड का टीका लगवाने पहुंचे वीरेन्द्र, टीका लगने से पहले हो गई मौत

 


रतसर (बलिया) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड का इन्जेक्सन लगवाने आए एक अधेड़ की मौत हो गई।  बताते चलेकि गुरुवार को गड़वार थाना क्षेत्र के सरभारी कला निवासी 59 वर्षीय बीरेन्द्र भारती बलिया रोडवेज में वाहन चालक के पद पर कार्यरत थे। गुरुवार को इनके परिजनों ने कहा कि आप हमेशा घर से बाहर रहते है स्थानीय सीएचसी पर जाकर कोविड का इंजेक्सन लगवा ले। परिजनों के कहने पर 11 बजे के करीब साइकिल से अकेले ही अस्पताल पहुंच गए और स्वास्थ्य कर्मियों से कोविड का इन्जेक्सन लगाने को कहा। वहां बैठे स्वास्थ्य कर्मियों ने उनसे पहचान पत्र के लिए आइडी की मांग की लेकिन उनके पास कोई पहचान पत्र उस समय नही था। उन्होंने कहा कि हम घर से आधे घंटे में लेकर आ रहे है। जैसे ही अस्पताल के द्वितीय तल से नीचे उतर रहे थे कि अचानक गिरकर बेहोश हो गए। आनन-फानन में चिकित्सकों ने उन्हें स्ट्रेचर की मदद से नीचे उतारा और जांच की तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। तत्काल इसकी सुचना परिजन, पुलिस एवं उच्चाधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस एवं परिजन शव को लेकर चले गए। इस बावत सीएचसी प्रभारी डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि हार्ट अटैक के कारण इनका मौत हुई है। बताया जाता है कि मृतक के तीन पुत्र एवं एक पुत्री है। तीनों पुत्र इस समय भारतीय थल सेना में कार्यरत है।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments