गड़वार ब्लाक का सबसे युवा प्रधान बने जितेन्द्र
रतसर (बलिया) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार को ढाई घंटे देर से कड़ी सुरक्षा के बीच गड़वार ब्लाक पर हुई जिसमें ग्राम पंचायत जनऊपुर के जितेन्द्र पासवान ( 24) ने अपने प्रतिद्वन्दी नागेन्द्र को 58 मतों से हराकर गड़वार ब्लाक के सबसे युवा प्रधान बनने का गौरव हासिल किया। जितेन्द्र पासवान को 427 मत व नागेन्द्र को 370 मत मिले। अपनी जीत को लेकर जितेन्द्र ने कहा कि ढाई हजार की आबादी के बीच गांव में पासवान विरादरी के मात्र दो घर है। गांव के लोगों ने मुझे पहली बार जनता की सेवा करने का मौका दिया है। मै सबको साथ लेकर चलने का काम करूंगा। किसी के साथ भेदभाव नही करूंगा। बताते चलेकि गड़वार ब्लाक के 63 ग्राम सभा में सबसे युवा प्रधान बनने का गौरव जितेन्द्र को प्राप्त हुआ है।
रिपोर्ट: धनेश पाण्डेय
No comments