Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दिए अपने संदेश

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह


- *पंचायती राज राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया प्रतिभाग, सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया


बलिया: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से साथ वर्चुवल संवाद कर बधाई-शुभकामनाएं देने के साथ ग्राम पंचायत को बेहतर बनाने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। पंचायती राज राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने बलिया स्थित एनआईसी कक्ष से ऑनलाइन प्रतिभाग कर सभी नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को अपने गांव में बेहतर विकास करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।


मंत्री श्री तिवारी ने कहा कि ग्राम प्रधान के पास तमाम अधिकार है। उन अधिकारों का प्रयोग गांव को बेहतर बनाने और हर पात्र को योजनाओं का लाभ दिलाने में करना है। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम कई बीमारियों को साथ लेकर आता है, लिहाजा ग्राम पंचायत में स्वच्छता व सेनेटाइजेशन पर विशेष ध्यान देना है। तभी गांव में गंभीर बीमारियों से लोगों को निजात दिलाई जा सकेगी। स्वच्छ पेयजल के लिए लोगों को जागरूक करें कि पानी गर्म करके ही पिए। हर गरीब को पेंशन, जरूरतमंद को आवास, आयुष्मान कार्ड, जिसके पास कार्ड नहीं है उसको ग्राम प्रधान निधि से दो हजार का सहयोग, अंतिम संस्कार में अक्षम व्यक्ति को पांच हजार का सहयोग जैसे अपने कई अधिकार का प्रयोग कर लोगों का दिल जीत जीतने व पुनीत कार्य का अच्छा मौका सबको मिला है। इस अवसर पर जिलाधिकारी अदिति सिंह, डीपीआरओ अजय श्रीवास्तव साथ थे।

No comments