Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दोनो हाथ बंधे नीम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव, सनसनी

 


मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धसका स्थित रतन तेली के पोखरा के पास टिकरी बाबा के स्थान पर नीम के पेड़ की डाली पर संदिग्ध परिस्थीती मे दोनो हाथ बधे फांसी के फंदे पर लटका एक युवक का शव रविवार को लगभग ग्यारह बजे किसी ने देखा ।यह घटना जंगल मे आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई इसकी सुचना किसी ने पुलिस को दी ।मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में शव को नीम के पेड़ से नीचे उतारा गया। शव की पहचान आशीष चौहान 21 वर्ष पुत्र अवधेश चौहान निवासी शाहपुर थाना कोतवाली बांसडीह जनपद बलिया के रूप में हुई। बताया जाता है कि आशीष चौहान 21 वर्ष पुत्र अवधेश चौहान अपने नाना  स्वर्गीय छांगूर चौहान निवासी सूर्यपुरा के निधन  की सूचना पर 13 अप्रैल  2021 को सूर्य पूरा गांव में आया था। 26 अप्रैल  को छांगूर चौहान की तेरहवीं थी ।तभी से मृतक अपनी माँ इसरावती देवी  के  साथ मामा रामप्रवेश चौहान के साथ रहता था ।रविवार को धसका मे  भांजे की संदिग्ध परिस्थिती मे मौत की सुचना मिली तो परिजन भागे भागे घटना स्थल पर पहुचे तो वहा का नजारा देख दंग रह गये । घटना से संम्बन्धित खबर पुलिस को दी ।मृतक के मामा सुर्यपरा निवासी  राम प्रवेश  चौहान  चौहान ने अपने तहरीर में दर्शाया है कि मेरे भांजा आशीष चौहान मेरे पिता के मौत के बाद गांव आया था मेरे भांजा आशीष चौहान  की हत्या करके नीम के पेड़ पर लटका दिया गया है। उसका मोबाइल गुम है तथा स्विच ऑफ है। मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाया जाय और उसकी बॉडी की जांच किया जाय ताकि मुझे न्याय मिले। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी तथा मामले की छानबीन कर रही है। घटना की सूचना पर सीओ बांसडीह अशोक कुमार त्रिपाठी,थानाध्यक्ष मनियर शैलेश सिंह, उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह एवं विजय शंकर त्रिपाठी सहित पुलिस बल मौजूद रहे।


@राम मिलन तिवारी

No comments