बलिया के लाल ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा के चुनाव में लहराया परचम
मनियर, बलिया। बलिया जनपद के मनियर नगर पंचायत के लाल ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा के चुनाव में परचम लहराकर नगर पंचायत मनियर का भी मान सम्मान बढ़ाया।बताया जाता है कि बगाल के विधानसभा जमुड़िया वर्धमान से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर मनियर उत्तर टोला निवासी हरेराम सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी कायस राय को 8001 मतों से परास्त कर चुनाव जीत गए। उनकी जीत से मनियर नगर पंचायत में खुशी का माहौल है। हरे राम सिंह पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान में कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के लीडर थे।उन पर टीएमसी ने भरोसा जताया और वह उनके भरोसे पर खरा उतरे। बताते चलें कि टीडी कॉलेज बलिया के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह" प्रिंस" के बड़े पिता हरेराम सिंह हैं। उनकी जीत पर मनियर में बधाइयां मिल रही है।व एक दुसरे को मिठाईया खिलायी गयी ।
राममिलन तिवारी
No comments