चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए नकदी समेत आभूषणों की चोरी
गड़वार(बलिया) : थाना क्षेत्र के बलुआ(बलेसरा)गांव में बीती बुधवार की रात में दिनेश चौहान के मकान के मुख्य दरवाजे का बाहर से बंद ताला तोड़कर अंदर पहुंचे अज्ञात चोरों ने दो कमरे में रखे लाखों रुपए की नकदी समेत आभूषण पर हाँथ साफ कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बलुआ गांव निवासी दिनेश चौहान सपरिवार बलिया रहते हैं।मंगलवार की रात में चोर मकान का बाहरी दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर पहुंच गए वहाँ दो बंद कमरों का भी ताला तोड़कर कमरों में रखे गए सूटकेस,अलमारी ,बक्से में से एक लाख पचास हजार रुपए नगद,सोने की चेन सहित नाक,कान का आभूषण सहित लाखों रुपए मूल्य के सामान को चुरा लिए।इस चोरी की घटना की जानकारी दिनेश को गुरुवार को गांव के किसी ग्रामीण द्वारा दी गई।आनन फानन में ये गांव पहुंचे।चोरी के समय घर में कोई नहीं था।इनके पुत्र की शादी 13जून को होनी थी।चोरी की घटना की जानकारी लिखित तहरीर के माध्यम से गड़वार थाने में दे दी गई है।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments