Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहा सम्पन हुआ मतदान




दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के पांडेयपुर अड़रा  ग्राम पंचायत में रविवार को हुए प्रधानी के चुनाव में कुल 2218 मतों के सापेक्ष 1454 मत पोल हुए। पांडेयपुर अड़रा ग्राम पंचायत में कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।

 गौरतलब है कि माधुरी सिंह पत्नी मनोज सिंह के चुनाव के दौरान 25 अप्रैल को निधन हो जाने के कारण केवल प्रधानी का चुनाव स्थगित कर दिया गया था। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दुबहड़ पुलिस सहित कई थानों की फोर्स मौजूद रही।


रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments