दहेज हत्या के मामले में सास ससुर व पति पर मुकदमा, गिरफ्तार
हल्दी, बलिया। थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव निवासिनी एक विवाहिता सोमवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी के फंदे पर झूल गई,इस मामले में मृतका के भाई की तहरीर पर सास ,ससुर व पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
सोनवानी गांव निवासी जय प्रकाश पटवा की बहू रानी देवी 22 पत्नी राजकुमार पटवा की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से सोमवार की देर शाम मौत हो गई,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा व मृतका के मायके वालों को इसकी सूचना दी।सूचना पर बिहार के वैशाली जिले के महनार निवासी मृतका के भाई पप्पू पटवा पुत्र विजय पटवा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 19 अप्रैल 2019 को मेरी बहन रानी की शादी हिन्दू रीति रिवाज से राजकुमार से किया गया था।कुछ माह बाद राजकुमार पटवा,जय प्रकाश पटवा व उसकी मां निर्मला देवी ने अक्सर धमकी देती थी कहती थी कि व्यापार करने के लिए एक लाख रुपये मांगने लगे।नहीं देने पर मारपीट कर मायका छोड़ दिया।रिस्तेदारों व गांव के संभ्रांत लोगों के कहने पर राजकुमार तीन फरवरी 2021 को जयप्रकाश ने बहु को विदाई कराकर घर लाया।पुनः मारपीट की।इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई।लेकिन उन लोगों पर कोई असर नहीं हुआ।पुलिस ने तीनों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में का मुकदमा दर्ज किया है।
इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के सास,ससुर व पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, और तीनों को न्यायालय भेज दिया गया है।
रिपोर्ट : एस के द्विवेदी
No comments