नहीं मानेंगे दुकानदार, पुलिस के पहुंचते ही मची भगदड़
रेवती (बलिया ) नहीं सुधरेंगें दुकानदार, पुलिस के पहुंचते ही पूरे बाजार में भगदड की स्थिति बन गई । कोरोना के बेतहाशा प्रसार के बावजूद निर्धारित समय सीमा के बाद भी दुकानदार अपनी दुकानें खोल दे रहे है जिससे बाजार में ग्राहकों की भीड़ लग जा रही है । बार बार चेतावनी के बाद दुकानों को खुला देख एस आई अजय कुमार यादव के नेतृत्व में कांस्टेबल राघवेद्र कुमार, शैलेष कुमार आदि के बाजार में प्रवेश करते ही भगदड की स्थिति बन गई । दुकानों के शटर धड़ाधड गिरने लगे। ग्राहक भी भतभीत होकर बाजार से इधर उधर खिसक लिये। घंटा भर पुलिस ने डंडा पटक कर पूरे बाजार को बंद करा दिया। पुलिस के जाते ही कुछ चिन्हित दुकान बाहर पर्ची लिखकर अंदर से सामान की पैकिंग करते रहे। एस एच ओ यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि पुलिस की मनाही के बावजूद दुकान खोलने वालों के खिलाफ कोरोना महामारी के तहत मुकदमा कायम किया जायेगा। इसके लिए चिन्हित दुकानो की वीडीओ रिकार्डिंग भी कराई जायेगी ।
पुनीत केशरी
No comments