10 हजार का इनामिया पुलिस के हत्थे चढ़ा गैगस्टर का है वांछित
हल्दी, बलिया । अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को हल्दी पुलिस ने गैगे0 एक्ट में वांछित 10 हजार के इनामिया एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई थी। मंगलवार को थानाध्यक्ष हल्दी राजकुमार सिंह क्षेत्र सीताकुंड ढाले पर थे।कि द्वारा सूचना मिली कि गैंगेस्टर एक्ट में वांछित इनमिया अभियुक्त हल्दी ढाले पर है जो कही जाने के फिराक में है।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अपने हमराही का0 प्रमोद कुमार यादव ,का0 शुभम कुमार मौर्या के साथ हल्दी ढाले पर पहुच गए पुलिस को देख एक व्यक्ति बैरिया की ओर भागने लगा।पुलिस ने बल का प्रयोग कर उसे पकड़ थाने लायी।पुलिस द्वारा पूछ ताछ करने पर उसने अपना नाम मो0 सलाम पुत्र मुज्जफर हसन, निवासी बरहेता ,थाना महिनबारा,जिला सितामढी,विहार,बताया।पुलिस ने कार्यवाही कर उसे न्यायालय भेज दिया।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments