Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिया के नीचे 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प

 


रेवती (बलिया ) रेवती दत्तहा मार्ग पर बाड़ीगढ पुलिया के नीचे नाला में मंगलवार की सुबह 22 वर्षीय युवक का पानी में उतराया हुआ शव मिलने पर सनसनी फैल गई । मृतक की पहचान लालजी साहनी पुत्र शंकर साहनी वार्ड नं 6 के रूप में की गई । युवक सोमवार की शाम से गायब था । परिजन रात से परेशान थे । सुबह मृतक का शव मिलने पर परिजनो मे हड़कम्प मच गया । मृतक के पिता ने बताया कि उसकी दिमागी हालत पहले से गड़बड़ थी । एस एच ओ यादवेन्द्र पांडेय ने बताया कि पुलिया पर बैठे बैठे नीचे नाला में गिर गया लगता है । मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा के साथ पोस्टमार्टम हेतू भेज दिया गया ।


पुनीत केशरी

No comments