Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

24 घण्टे के भीतर एक शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की हुई बैट्री व घटना में प्रयुक्त बोलेरो बरामद

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया : पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के सफल पर्यवेक्षन व क्षेत्राधिकारी बांसडीह के कुशल नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बांसडीह कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।

दिनांक 02.06.2021 को SHO बांसडीह राजेश कुमार सिंह द्वारा गठित टीम के उ0नि0 रविन्द्र नाथ राय  मय हमराही फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर नारायनपुर चट्टी से अभियुक्त रवि कुमार राजभर पुत्र लालजी राजभर निवासी ग्राम धस्का थाना मनियर जनपद बलिया को समय करीब 15.20 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी की हुई बैट्री व घटना में प्रयुक्त बोलेरो को बरामद किया गया । पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजा जा रहा है ।

बता दे की 01.06.2021 को वादी मुकदमा श्रीकान्त पाण्डेय पुत्र स्व0 शिव शंकर पाण्डेय निवासी अम्बेडकर तिराहा कस्बा बांसडीह थाना बांसडीह बलिया द्वारा थाना बांसडीह में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी अम्बेडकर तिराहा कस्बा बांसडीह में इलेक्ट्रानिक की दुकान है, दिनांक 28.05.2021 को वह अपनी दुकान में बैठे थे बारिश हो रही थी कोई ग्राहक नही था तो वह सुबह 09 बजे  कुछ काम से अपने घर में चले गये वापस आये तो देखे कि उनकी दुकन में रखी JPM बैट्री नही है । पुलिस द्वारा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया तो एक अज्ञात चोर बैट्री बोलेरो में रखकर भागा था जिसकी गिरफ्तारी बांसडीह पुलिस तत्परता पूर्वक की गयी । अभियुक्त द्वारा चुराई गयी बैट्री बोलेरो में ही लगाई गयी थी । वादी मुकदमा ने थाना बांसडीह व बलिया पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की और धन्यवाद दिया । 


No comments