Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तीन दिन के अंदर थानाध्यक्ष दोकटी को नही किया गया निलम्बित तो 25 जून से अनसन पर बैठेंगे ग्रापए के सदस्य

 


बैरिया(बलिया)।थानाध्यक्ष दोकटी द्वारा पत्रकार के साथ अमर्यादित व्यवहार से आहत ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन बैरिया इकाई की आकस्मिक बैठक रविवार के दिन स्थानीय डाकबंगला पर ग्रापए के बैरिया इकाई के अध्यक्ष सुधीर सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें जनसंदेश टाइम्स के पत्रकार के अबैध लालबालु के संबध में जानकारी मांगने पर दोकटी थानाध्यक्ष द्वारा धमकाने के मामले की बैठक में निंदा की गई। बैठक में यह तय हुआ कि उक्त थानाध्यक्ष को तीन दिन के अन्दर यदि निलम्बित नही किया जाता है, तो पत्रकारों के आत्म सम्मान के लिए संघ के दो सदस्य बैरिया तहसील प्रांगण में 25 जून से अनसन पर बैठेंगे। यह अनसन तब तक चलेगा जब तक कि थानाध्यक्ष मनोज सिंह का निलंबन नही हो जाता। बैठक में सुधीर सिंह,शिवदयाल पाण्डेय मनन, विद्याभूषण चौबे,अखिलेश पाठक,श्रीमन तिवारी,राजीव जी,विवेक पाण्डेय, दया शंकर तिवारी ,शशि सिंह,रमेश पांडेय,करुणा सिंधु द्विवेदी,प्रभुनाथ सिंह,ओमप्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।



रिपोर्ट : वी चौबे

No comments