Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

30 जून गड्ढा मुक्त होगा एन एच 31, बलिया में एन एच आई के अधिकारियों ने दिलाया भरोसा





बलिया।  भाजपा के संसदीय कार्यालय सोनबरसा पहुंचे एनएचएआई के आर ओ विपिनेश शर्मा व पीडी पंकज पवार ने बताया कि लगभग दो साल पहले एन एच 31 की टेंडरिंग प्रक्रिया हुई थी। लो रेट की वजह से कार्य मे ब्यवधान उत्पन्न हुआ था। अब रेट वेरियेशन एवं एक्स्ट्रा मेटेरियल के लिये प्रस्ताव गया था जो स्वीकृत हो चुका हैं। अब इस कार्य मे जो भी बाधा थी उसे दूर कर लिया गया हैं। ठेकेदार को निर्देश दिये गये हैं कि वे 30 जून के पहले हर हाल में मांझी से हल्दी तक सड़क का मरम्मत कार्य पुरा करें। विपिनेश शर्मा ने बताया कि अब एनएच 31 पर सड़क और चौड़ी बनेगी तथा माल्देपुर से कदम चौराहा तक डिवाइडर भी बनेगा।



रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments