400 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से बढ़ी परेशानी
रेवती (बलिया ) नगर के बीज गोदाम के समीप स्थित 400 केवीए का ट्रांसफार्मर गत रविवार को दिन में जल गया । हालत यह है कि साल के पांच महिने के अंदर तीसरी बार उक्त ट्रांसफार्मर जल गया । जिसके चलते वार्ड नं 5,6,13 वार्डो की सैकड़ों परिवारों की बत्ती सोमवार को दूसरे दिन भी गुल रही । हफ्ता , दस दिन पर किसी न किसी वार्ड में लगा ट्रांसफार्मर जलना सामान्य बात हो गई । बिजली की सप्लाई के रहते हुए भी स्थानीय स्तर पर तार टूट कर लटकने , फेश गलने आदि के चलते हमेशा लोगो को विद्युत अनापूर्ति का सामना करना पड़ता है। नगर के समाजसेवी अतुल कुमार पांडेय उर्फ बबलू ने उक्त ट्रांसफार्मर को अविलंब बदले जाने की मांग की है ।
पुनीत केशरी
No comments