Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

धारा 420 भादवि का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से गहने व नकद बरामद



बलिया : पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन ताडा के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी व कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम को सफलता मिली है ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 11.04.2021 को पूजा दूबे पत्नी प्रेमनाथ जैमिनी निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना कोतवाली बलिया से पूजा-पाठ करने के नाम पर अभियुक्त द्वारा 53,000/- रुपया एवं 16 थान गहनें कीमत लगभग 3,50,000 रुपया लेकर फरार हो जाने के संबंध में थाना कोतवाली पर मु.अ.सं. 175/21 धारा 420 भादवि. बनाम आर.के शास्त्री देवी उपासक के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । जिसके अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया । विवेचना के दौरान  इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के संकलन के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त महावीर शर्मा पुत्र गजानन्द शर्मा निवासी गोटहीं दायलान थाना रीगस जिला सिकर प्रान्त राजस्थान जिसका वर्तमान पता (किराये के मकान) 415 पाकेट नं. 3 पश्चिम पूरी थाना पंजाबी बाग जनपद वेस्ट नई दिल्ली को उ0नि0 श्री देवेन्द्र नाथ दूबे, उ0नि0 श्री रामसजन नागर व हमराह पुलिस फोर्स द्वारा दिनांक 08.06.2021 को 415 पाकेट नं.3 पश्चिम पूरी थाना पंजाबी बाग जनपद वेस्ट नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वादिनी का आभूषण व रुपये 3000/- नगद बरामद हुआ । अभियुक्त को ट्रान्जिट रिमाण्ड पर दिल्ली से पुलिस टीम द्वारा बलिया लाया गया जिसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है । 



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments