अखिल भारतीय ग्रामीण एंव खेत मजदुर सभा ने विभिन्न मागो को लेकर एक दिवसीय धरना दिया, बीडीओ को सौंपा 7 सूत्रीय मांगपत्र
मनियर(बलिया) प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को अखिल भारतीय ग्रामीण एवं खेत मजदुर सभा मनियर इकाई के कार्यक्रताओ ने ब्लाक मुख्यालय मनियर पर विभिन्न मागो को लेकर एक दिवसीय धरना दिया,B D O मनियर के माध्यम से 7 सुत्रिय मांगपत्र उत्तर- प्रदेश सरकार को दिया|और मांग किया कि करोना माहमारी के दौरान हुई सभी मौतो को करोना से मौत माना जाय और मृतक के परिजनो को दस लाख रुपया मुआवजा दिया जाय और कोबिड माहमारी ने गांव के गरिबो का आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया है|जिससे गरिबो की भुखमरी की स्थिति हो गई है|सभी गरीब परिवारो को तीन माह के लिए प्रति माह दस हजार रुपये दिया जाय | ब्लाक के सभी P H C और C H C अस्पतालों में भरपूर दवा,आक्सीजन सहित सभी ब्यवस्था किया जाय |गरीब परिवार के बच्चों को स्कुली शिक्षा करोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शुरू किया जाय |तथा प्रत्येक बच्चों को स्मार्टफोन की ब्यवस्था किया जाय |क्रार्यक्रम मे बष्शिठ राजभर,बशंत कुमार सिंह,लीलावती,नन्दलाल वर्मा,बब्बन चौहान,अशोक राम,जितेन्दर राम,शिव योगी,पानमत्ती,शुभावती सहित दर्जनों लोग सामिल रहे |
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments