Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गड़वार ब्लॉक के 8 गांवों के 25 वार्डों में 12 जून को ग्राम पंचायत सदस्य का होगा चुनाव,14 जून को होगी मतगणना

 


गड़वार(बलिया) : ब्लॉक के 8 ग्राम पंचायतों के 25 वार्डों में 12 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक ग्राम पंचायत सदस्य पद का चुनाव सम्पन्न होगा।बीडीओ विनोद मणि त्रिपाठी ने बताया कि ब्लॉक के घोसवती गांव के 8 वार्ड,जिगनी खास के 2,सवरूपुर के 2,आसन के 4,रामपुर भोज के 1,फेफना के 1,कनैला के 5तथा बलेजी गांव के 2वार्डों में चुनाव होगा।पोलिंग पार्टियां शुक्रवार को इन गांवों के लिए रवाना होंगीं । बीडीओ ने बताया कि चुनाव सम्पन्न होने के बाद मतपेटिका ब्लॉक के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखी जाएंगी । मतगणना 14 जून को ब्लॉक परिसर में होगी।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments