Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बरसात के दिनों में कभी भी एक साथ मलवे में दब सकती है चार जिंदगानियां

 


मनियर, बलिया । बरसात के दिनों में कभी भी एक साथ मलवे में दब सकती है चार जिंदगानियां। जी हम बात कर रहे हैं मनियर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 जवाहर टोला निवासी शिव जी प्रसाद गुप्ता पुत्र काशीनाथ गुप्ता की जिनकी अंग्रेजों के जमाने की बनी मिट्टी की आलीशान मकान जो अब भरभरा कर गिर रही है। पिछले वर्ष मूसलाधार बारिश एवं आकाशीय बिजली गिरने के कारण मकान का अधिकंश  हिस्सा भरभरा कर गिर गया था जिसमें उनके घर का कीमती सामान भी मलबे में दब गया था। घटना दिन में हुई थी जिसके कारण कोई बड़ी हादसा नहीं हुई। इस वर्ष भी यश तूफान एवं उसके बाद हुई बारिश में पश्चिमी हिस्सा का कुछ भाग भी भरभरा कर गिर गया है‌। पूरी मकान जर्जर हो चुकी है जिसके गिरने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है लेकिन शासन प्रशासन के कानों में जूं नहीं रेंग रहा है ‌। पिछले वर्ष मकान गिरने पर क्षेत्रीय लेखपाल एवं कानूनगो द्वारा मौका मुआयना भी किया गया था लेकिन मुआवजा के नाम पर फुटी कोडी़  भी नहीं मिला।नगर पंचायत मनियर के प्रशासक एसडीएम बांसडीह एवं ई ओ मृदुल कुमार सिंह के मोबाइल पर दो दो बार फोन करने के बावजूद भी फोन नहीं उठाया गया जिससे इनके बचाव के विषय में जानकारी हासिल की जा सके।

शिव जी गुप्ता का पारिवारिक इतिहास कहने को तो यह परिवार उस खानदान से ताल्लुक रखता है जिस खानदान का साम्राज्य इतना बड़ा था कि ब्रिटिश हुकूमत में इस परिवार का उत्तर प्रदेश के तत्कालीन 55 जिलों में आलीशान मकान एवं व्यवसाय की गद्दी थी ।इसके अतिरिक्त इनका व्यवसाय भारत सहित पड़ोसी देश बर्मा, रंगून, नेपाल, तिब्बत, भूटान आदि देशों में होता था ।मनियर में इनकी खाड़ (चीनी) का कारखाना था जिसका व्यापार पानी की जहाज से इन देशों में हुआ करता था ।उन्हीं लच्छू एवं बिल्लर के परिवार से यह परिवार ताल्लुक रखता है ।यह परिवार बिल्लर का वंशज है जो फांका कशी का जीवन यापन कर रहा है। उक्त मकान में सिर्फ 4 सदस्यीय परिवार रहता है जिसमें शिव जी गुप्ता, उनकी पत्नी गीता देवी ,पुत्र विनय कुमार जायसवाल एवं पुत्री प्रियंका है।पत्नी गीता देवी स्पाइन टीबी के वजह से चारपाई पर पड़ी हुई है । उनकी पुत्री प्रियंका के अनुसार ऑपरेशन के लिए डॉक्टर चार लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments