विधायक ने किया सीएचसी सीयर पर पौधारोपण
बेल्थरारोड, बलिया। बेल्थरारोड विधायक धनंजय कन्नौजिया ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर पर पौधारोपण किया। इस दौरान विधायक ने वहां मौजूद लोगों से भी अधिक से अधिक पौधा लगाने हेतु अपील की। विधायक ने कहा की पर्यावरण को साफ सुथरा एवं जीवन के अनुकूल बनाना है तो पौधारोपण करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक आक्सीजन प्रदान करने वाले पौधों की लगाने का प्रयास हो। इस मौके पर सीएचसी के अधीक्षक डा तनवीर आजम, सीयर देहात के मण्डल अध्यक्ष,पंकज मिश्र, मालीपुर के मण्डल अध्यक्ष शशिकांत चौरसिया, धनू सोनी, जिला पंचायत सदस्यों राजकुमार कन्नौजिया, रवसडा ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार पटेल, अवध बिहारी यादव, धर्मेंद्र सोनी, महावीर यादव,इत्यादि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे ।
रिपोर्ट :- संतोष द्विवेदी
No comments