ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध घायल
रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती सहतवार मार्ग पर सीएचसी हास्पिटल के पास सोमवार की रात ट्रक की चपेट में आने से द्वारिका चौहान (60) वर्ष निवासी कस्बा रेवती वार्ड नं 12 गंभीर रूप से घायल हो गये । पैर में फैक्चर के चलते प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया । पुलिस द्वारा ट्रक को जब्त कर चालक रमाशंकर यादव निवासी गांव कोडहरा, थाना दुरौधा, जिला सीवान को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है ।
द्वारिका चौहान नजदीकी गायघाट से अपनी पुत्रबधु का छेका कर एक अन्य व्यक्ति के साथ रात में 10 बजे पैदल घर लौट रहे थे। हास्पिटल के समीप अचानक सहतवार की तरफ से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गये। आस पास के लोगों ने सीएचसी पर भर्ती कराया ।
पुनीत केशरी
No comments