Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिजली की जद में आने से सीताकुंड के पूर्व प्रधान की मौत

 



हल्दी, बलिया । विकास खंड बेलहरी अंतर्गत ग्राम सभा सीताकुंड के 36 वर्षीय पूर्व प्रधान का रविवार की देर शाम बिजली के जद में आने से मौत हो गई।परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।रिस्तेदारों व शुभचिंतकों का तांता लगा है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 सीताकुंड गांव के पूर्व प्रधान संदीप तिवारी 36 वर्ष पुत्र स्व. कुबेर तिवारी रविवार की रात करीब 10 बजे टेबल फैन को बोर्ड में लगा रहे थे।इसी दौरान वे बिजली के जद में आकर गिर गए,आवाज सुनकर बगल के कमरे में कुछ काम कर रही उनकी पत्नी दौड़ कर आई तो देखा कि संदीप गिरे पड़े हैं।उसके चीखने चिल्लाने पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया।जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सोमवार की सुबह ग्रामीणों व रिस्तेदारों को पता चला तो उनके दरवाजे पर भीड़ उमड़ पड़ी।संदीप की मां बासमती, पत्नी स्नेहा 28 वर्ष का रोते - रोते बुरा हाल है।वहीं तीन वर्षीय पुत्र आजाद कभी मां के पास तो कभी दादी के पास जाकर रोने लगता यह देख अन्य लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे।ग्रामीण भी फफक- फफक कर रोते रहे।सभी उनके मृदुल स्वभाव व मिलनसार होने की दुहाई देते नहीं थक रहें।इस घटना से परिवार ही नहीं सभी को झकझोर कर रख दिया है।गांव में कोहराम मच गया है,बताया जा रहा है कि 2016 में उनकी शादी हुई थी।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments