आकाशीय बिजली गिरने से भैस झुलस कर मरी
मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के लोहटा मे बुद्धवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक भैस झुलस कर मर गयी । मिली जानकारी के अनुसार उक्त गावं निवासी बांसदेव यादव अपनी मवेशियो को गाव से बाहर चरा रहे थे शाम पांच बजे आयी बारिश मे कड़क के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट मे उनकी एक भैस आ गयी व घटना स्थल पर ही झुल कर मर गयी पीड़ित ने उक्त घटना की सुचना उच्च अधिकारीयो की दी ।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments