Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने इस दिन को हुआ है राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन


बलिया : जनपद व तहसील स्तर पर आगामी 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इसमें अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराया जाएगा। जिला जज के निर्देश पर इसी सम्बन्ध में दीवानी न्यायालय में अपर जिला जज हुसैन अहमद अंसारी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी। खासतौर से राजस्व सम्बन्धित मामलों एवं बैंक प्री-लिटिगेशन सम्बन्धित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण पर जोर दिया गया। न्यायालयों एवं बैंकों द्वारा जारी किये गये नोटिस/सम्मनों को अधिक से अधिक संख्या में तामिला करवायें जाने को कहा गया। इस लोक अदालत में भूमि सम्बन्धित वाद, बैंक वसूली वाद, किरायेदारी व उपभोक्ता फोरम वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, नगर पालिका/नगर निगम टैक्स वसूली से सम्बन्धित मामले, पंजीयन/स्टैम्प, मोबाईल फोन व टेलीफोन मामले, मेड़बंदी एवं दाखिल खारिज, श्रम, आयकर व वित्तीय संस्थानों से संबंधित मामले, पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान, मोटरयान अधिनियम के अधीन पुलिस तथा आरटीओ द्वारा किये गये चालान, मनोरंजन कर वाद व बाट माप, चलचित्र व अन्य प्रकार के छोटे-छोटे वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर कराया जाएगा। बैठक में जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव न्यायधीश सर्वेश कुमार मिश्र, एएसपी संजय कुमार, सूचना अधिकारी अभय कुमार सिंह, सेन्ट्रल बैंक के प्रबंधक पुष्पेत गौतम उपस्थित रहे।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments