Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अधिकारियों द्वारा किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं करने के कारण किसान कर्ज के बोझ तले दबे जा रहे हैं : सी पी सिंह

 


मनियर, बलिया । सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रयासरत है लगातार योजनाएं बना रही है लेकिन अधिकारियों द्वारा किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं करने के कारण किसान कर्ज के बोझ तले दबे जा रहे हैं। उक्त बातें बलिया किसान संघ के जिला संयोजक सी पी सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा । उन्होंने कहा कि पर्वतपुर रेगुलेटर डैमेज होने के कारण पानी का रिसाव होने के कारण व बरसात के पानी के चलते जल प्लावन से किसानों के हजारों हेक्टेयर  फसल डूब जा रही है ।मुख्य सड़कों से संपर्क मार्ग के माध्यम से गांव को जोड़ने के लिए चकमार्ग बनाए गए हैं और बनाए जा रहे हैं लेकिन पानी के निकास के लिए न तो पर्याप्त पुलिया बनाये जा रहे हैं एवं नहीं साइफन लगाए जा रहे हैं जिससे पानी का निकास नहीं हो पा रहा है।सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर पानी के निकास को लोग रोक दिये हैं। प्रतिवर्ष मनियर ब्लाक के रानीपुर ,गौरा बंगही, गौरीशाहपुर, छितौनी,देवरार, धसका ,बड़सरी जागीर,भागीपुर,धनौती,जिगिड़सर, आदि गांवों में जल प्लावन के चलते किसानों की खड़ी फसल डूब कर बर्बाद हो जा रही है ।उन्होंने पर्वतपुर रेगुलेटर को पूरी तरह से ठीक कराने एवं संपर्क मार्गों पर  साइन लगाने की मांग जिला प्रशासन से की है ताकि किसानों की फसल को बर्बाद होने से बचाया जा सके।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments