संपर्क मार्ग पर जल जमाव से दतहां पूर्वी बस्ती के लोगों की बढ़ी मुश्किलें
रेवती (बलिया ) स्थानीय विकासखंड के दतहां पूर्वी बस्ती में संपर्क मार्ग पर जल जमाव से लोगों को बस्ती तक पानी हेलकर आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टीएस बंधा से दतहां पूर्वी होकर लमुही तक संपर्क मार्ग की लंबाई मात्र आधा कि मी है। इसी संपर्क मार्ग से सटे एक दर्जन से अधिक लोगों की बस्ती है। बीते सन 2020 में आधा अधूरा मिट्टी का कार्य हुआ जो बाद में बंद हो गया । इधर 5 जून से 300 मीटर शेष बचे मार्ग पर मिट्टी का कार्य प्रारम्भ हुआ किन्तु लगातार बारिश व जल जमाव से पुनः काम बंद कर दिया गया । हालत यह है कि आधा अधूरा संपर्क मार्ग व बीच में जल जमाव से बस्ती के लोगों को मुख्य सड़क तक आने के लिए दो से तीन फुट पानी हेलकर आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दतहां पूर्वी बस्ती निवासी जितेन्द्र यादव ने बताया कि तहसील व ब्लाक स्तर पर शिकायत के बावजूद यहाँ की समस्या जस की तस बनी हुई है।
ग्राम प्रधान राकेश कुमार यादव ने बताया कि अभी लगातार बारिश की वजह से काम बंद करना पड़ा। जल निकासी के बाद ही काम संभव हो पायेगा।
पुनीत केशरी
No comments