Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

" स्टेशन नही तो व्यापारियों का वोट नही" नारें के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष को व्यापार मंडल ने दिया ज्ञापन


रेवती (बलिया ) स्थानीय सीएचसी पर सांसद सलेमपुर रवींद्र कुशवाहा के प्रतिनिधि के रूप में कीट वितरण समारोह में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू का   अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के अध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने उनका घेराव कर  "स्टेशन नही तो व्यापारियों का वोट नही"  नारे के साथ रेलमंत्री भारत सरकार पीयूष गोयल व सांसद को संबोधित तीन सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा । 

ज्ञापन में हाल्ट घोषित रेवती को स्टेशन बरकरार रखने , स्टेशन का दर्जा इ श्रेणी से हटाकर सी श्रेणी करने तथा स्टेशन पर चल रहे यात्री विस्तार को पुनः शुरू करने की मांग की गई । इस मौके जिला मंत्री एक के केशरी ने बताया कि सन 1942 में आजादी की लड़ाई में दलछपरा से रेवती व आगे पचरूखा तक 3 कि मी की लंबाई में रेल पटरियों को उखाड़ कर ब्रिटिश सरकार को सेनानियों ने थर्रा दिया था। आजादी से पूर्व ऐसे ऐतिहासिक स्टेशन को हाल्ट स्टेशन घोषित किया जाना सेनानियों का अपमान है । जिलाध्यक्ष साहू ने व्यापार मंडल को आश्वासन दिया कि वोट की भविष्य में बहिष्कार की नौबत नही आयेगी । तीनों मांगे जायज है। इसको मै संगठन के माध्यम से स्टेशन बरकरार रखने , इ से सी श्रेणी में करने तथा विस्तार कार्य को पुनः प्रारम्भ कराने का प्रयास करूगा। इस मौके पर जिला मंत्री एक के केशरी , नगर अध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता , उपाध्यक्ष शांतिल गुप्ता ,महामंत्री राजेश केशरी उर्फ गुड्डू , कोषाध्यक्ष  रमेश मणिक ,  सूचना प्रचार मु० अरमान , मीडिया प्रभारी सूरज केशरी , गणेश केशरी , टी के गुप्ता , अभिषेक , आनंद , दीपू गुप्ता, शेरा आदि मौजूद रहे ।


पुनीत केशरी

No comments