बलिया में आकाश बरसी मौत, दो सगी बहनें हुई शिकार
बलिया। यूपी के बलिया जिले में रविवार आकाश बरपी मौत ने दो सगी बहनों की जीवनलीला समाप्त कर दी। हुआ यूं कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत बांसडीह के वार्ड नं. 15 निवासी पार्वती देवी (32) पत्नी प्रमोद कुमार चौहान अपनी बड़ी बहन मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी निवासी भागमनी देवी (38) पत्नी रामायण चौहान के साथ खेत में धान की रोपाई कर रही थी। इसी बीच शुरु हुई गरज और तड़प के साथ बारिश के दौरान गिरी आकाशि बिजली ने दोनों को अपना शिकार बना लिया। बारिश के साथ तेज गरज-तड़प के बीच गिरी आकाशीय बिजली से दो महिलाओं की मौत हो गयी। यह हादसा खेत में धान की रोपाई करते समय हुआ। घटना से दोनों के परिवार में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसआई रवीन्द्र नाथ राय व राजस्व निरीक्षक तारकेश्वर सिंह मौके पर पहुंच गये। विधिक कार्यवाही के बाद दोनों महिलाओं को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments